गिरडीह, सितम्बर 28 -- जमुआ। जमुआ में 57 वर्षों से लगातार आस्था का प्रतीक बना जमुआ प्रखंड मुख्यालय का पंच मंदिर दुर्गा मंडप में वैष्णवी रीति से पूजा होती है। नवरात्र से ही जमुआ क्षेत्र के लोग मां दुर्गा की भक्ति भाव में लगे हुए हैं। यहां 57 वर्षों से लगातार मां दुर्गा की पूजा हो रही है। क्षेत्र में उल्लास का वातावरण है। मां दुर्गा की पूजा अर्चना धूम धाम से की जाती है। विदित हो कि जमुआ चौक बाजार समेत जमुआ गिरिडीह भाया द्वारपहरी रोड, जमुआ पचम्बा भाया चितरडीह रोड, जमुआ-देवघर भाया चकाई रोड, जमुआ-कोडरमा भाया खोरीमहुआ रोड पर केंद्र बिन्दु होने के कारण यहां वृहद रूप से मेला लगा करता है। इस बार आकर्षक ढंग से पंच मंदिर दुर्गा मंडप को सजाया जा रहा है, जिसकी साज-सज्जा अभी से देखने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। बैलगाड़ी में बैठकर गांव-गांव से मेला देखने...