गिरडीह, सितम्बर 16 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ वासियों को शीघ्र ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। जहां वे सेहत के साथ भरपूर मनोरंजन कर सकेंगे। दरअसल, जमुआ के डोमन पहाड़ी में वन विभाग द्वारा घने जंगल के बीच करीब 55 एकड़ जमीन पर ईको पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य का अभिकर्ता जमुआ के रेंजर सुरेश प्रसाद रजक को बनाया गया है। इस बाबत रजक ने बताया कि सात करोड़ पचास लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से बन रहे इस पार्क में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के मनोरंजन का ख्याल रखा गया है। पार्क में बच्चों के लिए झूला और जिम, पानी का झरना, मशरूम, हाथी सहित कई आधुनिक सेटअप खड़े किए जा रहे हैं। रजक ने बताया कि पार्क के अंदर विशाल जलाशय का निर्माण कराया गया है, जहां लोग बाग नौका विहार का भी आंनद उठा सकेंगे। प्राकृतिक छटा के बीच बनने वाले इस पार्क का निर्म...