गिरडीह, जून 28 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ चितरडीह रोड या यूं कहें कि जमुआ मुख्य बाजार में स्थित कसौटी ज्वेलर्स में गुरुवार रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य के जेवरात चुरा लिये। चोरों ने ज्वेलरी दुकान के ठीक बगल स्थित जेके टेलर में भी चोरी कर 10 हजार रुपए मूल्य के कपड़े चुरा लिए। इस बाबत जेवर दुकान के मालिक टिंकु प्रसाद वर्मा और टेलर दुकान के मालिक मोहम्मद गुलजार ने जमुआ पुलिस को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित वर्मा ने कहा है कि वह इसी थाना क्षेत्र के पोबी गांव का रहनेवाला है और जमुआ बाजार में सोने चांदी के जेवर की मरम्मत करने का कार्य करता है। शुक्रवार सुबह रोज की तरह जब उसने देखा कि दुकान अस्त व्यस्त है और दुकान की दीवार काटी हुई है। दुकान में रखा सोने-चांदी के कई जेवर मसलन नेकलेस, कंगन, माला, लॉकेट, चेन आद...