गिरडीह, अगस्त 19 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ कृषि विभाग के कृषि सिंगल विंडो सेंटर में प्राय: ताला बंद रहता है, जिसके चलते इस क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। इधर कृषकों ने कहा कि कृषि पदाधिकारी के मुख्य कार्य और दायित्वों में किसानों को तकनीकी सहायता प्रदान करना, कृषि उत्पादन को बढ़ावा देना, सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करना और कृषि विकास में योगदान देना शामिल है। लेकिन विगत कुछ दिनों से जमुआ प्रखंड स्थित कृषि कार्यालय, कृषि सिंगल विंडो सेंटर में ताला लटका रहता है। कभी कभी प्रभारी कृषि पदाधिकारी का आगमन होता है और शेष दिन ताला लटका रहता है। इस रवैए से जमुआ क्षेत्र के किसानों में रोष व्याप्त है। विदित हो कि कृषि पदाधिकारी का मुख्य काम कृषि क्षेत्र में किसानों की सहायता करना और कृषि उत्पादन को बढ़ाना है। इसके लिए वे विभिन्न प्रकार का का...