गिरडीह, नवम्बर 21 -- जमुआ। जमुआ प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड कृषक सलाहकार समिति की बैठक में खरीफ फसल कटाई और रबी फसल पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में मत्स्य, सहकारिता और पशुपालन विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए। बैठक में गेहूं, सरसों, मसूर और चना के प्रत्यक्षण के लिए गांवों को चिन्हित किए गए। बैठक में तय किया गया कि पैक्स से कृषक अनुदानित दर पर बीज प्राप्त करें इसके लिए उन्हें जागरूक किया जाना चाहिए। कृषक धान को औने पौने दाम में बेचे नहीं। सभी पैक्स को धान क्रय केंद्र के रूप में विकसित करना चाहिए। बैठक मे प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो जुनैद आलम, ज़िप सदस्य संजय हज़रा, सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र यादव, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, बीटीएम रजनीश कुमार, सलाहकार समिति के दशरथ वर्मा, ओमप्रकाश महतो, सुनीत...