मेरठ, अक्टूबर 17 -- सरधना। नगर में हुए जमील हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर पाई है। परिजन खुलासे की मांग को लेकर लगातार थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन ही मिल रहा है। परिजनों की माने तो पुलिस जल्द खुलासे का आश्वासन देकर उन्हें टरका देती है। उन्होंने जल्द खुलासा न होने पर उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही है। बता दें, कि मोहल्ला गोमतीनगर निवासी 40 वर्षीय जमील एक सप्ताह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। उसके बाद जमील का शव तसहील रोड पर रजवाहे के निकट खाली प्लॉट में पड़ा मिला था। चप्पलों व अन्य सामान से परिजनों ने शव की शिनाख्त की थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। इस मामले में परिजनों ने जमील की हत्या की आशंका जताते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया था...