मेरठ, अक्टूबर 12 -- सरधना। सरधना में हुए जमील हत्याकांड का अभी खुलासा नहीं हो पाया है। शनिवार को जमील के परिजन खुलासे की मांग को लेकर पुलिस से मिले। परिजनों ने पुलिस से प्रगति रिपोर्ट जानी और जल्द खुलासे की मांग की। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। बता दें, कि मोहल्ला गोमतीनगर निवासी 40 वर्षीय जमील पांच दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गया था। बुधवार देर शाम तहसील रोड पर रजवाहे के निकट खाली प्लॉट में उसका शव मिला था। चप्पलों व अन्य सामान से परिजनों ने शव की शिनाख्त की थी। पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार दोपहर गमगीन माहौल में परिजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। इस मामले में परिजनों ने जमील की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई ...