मेरठ, नवम्बर 25 -- सरधना। मोहल्ला गोमतीनगर निवासी जमील की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। थाना पुलिस परिजनों को लगातार आश्वासन दे रही है। सोमवार को परिजन खुलासे की मांग को लेकर डीआईजी से मिले। परिजनों ने बताया कि दो माह इस हत्याकांड को होने वाले हैं, लेकिन अभी तक हत्यारोपी पकड़ में नहीं आए हैं। डीआईजी ने थाना पुलिस को मामले की गंभीरता से जांच कर जल्द खुलासे के निर्देश दिए। बता दें, कि गोमतीनगर निवासी जमील पुत्र हफीज करीब एक माह पूर्व घर से बाहर किसी काम से निकला था। इसके बाद से ही उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। तीन दिन बाद तहसील रोड पर रजवाहे के निकट एक प्लॉट में जमील का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने भी मामले को हत्या माना था। हत्याकांड को दूसरा माह बीतने वाला है लेकिन कार्रवाई के नाम पर पुलिस अभी तक खाली हाथ है। पुलिस हत्यारों को प...