अंबेडकर नगर, सितम्बर 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक नगर के शिवबाबा के निकट स्थित मैरिज लॉन में हुई। प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजन सिंह की अध्यक्षता एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष विश्वजीत पांडेय के संचालन में हुई बैठक में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव जयकिशन चौधरी मौजूद रहे। प्रदेश सचिव जयकिशन चौधरी की मौजूदगी में सर्वसम्मति से जमीर हैदर को जिलाध्यक्ष, रामअनुज वर्मा को महासचिव, डा. राकेश प्रजापति को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, राघवेन्द्र उपाध्याय को उपाध्यक्ष, विजेन्द्र को महामंत्री, रवि जायसवाल को संगठन मंत्री एवं मनोज को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। जिला सचिव के पद पर क्रमश: राकेश मौर्य, शशिकांत, रामप्रसाद, नीरज गौड़ व प्रवीण अग्रहरि, आटी सेल का जिलाध्यक्ष ब्रजेश मौर्य तथा शिक्षक विंग का जिलाध्यक्ष सत्यप...