लातेहार, अप्रैल 28 -- लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर पांच अंतर्गत जमीर मोहल्ला वासियों ने नाली निर्माण कराने की मांग नगर प्रशासक से की है। मोहल्ले के आजाद खान आदि ने बताया कि सुविधा के नाम पर जमीर मोहल्ला में लोगों को कुछ नहीं मिला है। जबकि यहां नाली निर्माण कर स्लैब लगाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कई सालों से स्थिति इसी प्रकार है। इस मामले को लेकर कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों और तत्कालीन वार्ड परिषद को अवगत कराया गया था, परंतु फलाफल शून्य रहा। बज बजाती नालियां और दुर्गंध के कारण मोहल्ले वासियों का इस ओर से गुजरना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि नाली का निर्माण नहीं कराया गया, तो आंदोलन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...