आरा, जून 2 -- हि. असर -जिला प्रशासन के निर्देश पर विभाग ने की उक्त कारवाई -अधूरे बने नाले को पूरा किए बिना दूर नहीं होगी परेशानी कोईलवर, एक संवाददाता। आरा-चांदी पथ पर जमीरा गांव में नाले का पानी सड़क पर ही फैलने की खबर को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। महज छह घंटे के अंदर ही जिला प्रशासन के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क किनारे कचरे के ढेर को हटाए जाने की कवायद की है। इससे सड़क पर जमा पानी भी फिलहाल निकल गया है। बता दें कि दो जून के अंक में आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में आरा-चांदी सड़क पर बह रहा गंदा पानी, भारी परेशानी शीर्षक से प्रमुखता से सचित्र खबर छपी थी। खबर को देख जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और पथ निर्माण विभाग को इस समस्या को अविलंब देखने का निर्देश दिया। इधर, बीस सूत्री की बैठक के ...