छपरा, दिसम्बर 17 -- दरियापुर। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम पदाधिकारी राजेश कुमार ने नवसृजित प्राथमिक विद्यालय जमीरा की जांच की। जांच के दौरान विद्यालय में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई। बीईओ की जांच के समय काफी संख्या में अविभावक जुट गए। बीईओ ने अविभावकों व छात्र छात्राओं में से पूछताछ की जिसमें गड़बड़ी उजागर हुई। बच्चों ने बताया कि खाने में फल,अंडा आदि कभी नहीं मिलता है। खिचड़ी में दाल की मात्रा कम डाली जाती है। जांच में बच्चों ने यह भी बताया कि बैग और किताब के लिए उनसे बीस-बीस रुपए लिए गए हैं। शिक्षकों का छात्र छात्राओं के प्रति व्यवहार भी सही नहीं है। जांच के समय मौजूद अविभावकों ने भी एचएम पर कई गंभीर आरोप लगाए। बीईओ ने बताया कि एचएम की मनमानी साफ साफ विद्यालय में दिखाई दी। उनसे स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। इसके बाद कानूनी कारवाई क...