लातेहार, जुलाई 23 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। लगातार दूसरे दिन सोमवार की रात भी प्रखंड के जमीरा पंचायत में जंगली हाथियों का तांडव जारी रहा। ग्रामीणों के मुताबिक 25 की संख्या में जंगली हाथियों के झुंड ने तूपी गांव प्रवेश करते ही ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए हाथियों को गांव से दूर भागने का प्रयास किया, लेकिन तबतक झुंड ने सविता देवी, परदेसिया भुर्इयां, विनीता देवी, गुदा देवी के घर को ध्वस्त कर दिया । वहीं किसान चमनी देवी व सरिता देवी के फसल को बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद वन विभाग की टीम रात्रि में गांव पहुंची व हाथियों के झुंड को रक्सी, महुआमिलान होते माल्हन जंगल की ओर खदेड़ा। इधर घटना की सूचना के बाद मुखिया दुर्गावती देवी, झामुमो जिला उपाध...