नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जमीयत उलमा ए हिंद की कार्यसमिति की बैठक और दो दिवसीय प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन शनिवार और रविवार को किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी की अध्यक्षता में होने वाले इस सम्मेलन कई हम मुद्दों पर चर्चा होगी और इससे संबंधित फैसले लिए जाएंगे। बैठक में संगठन के देश के सभी राज्यों के अध्यक्ष, महासचिव व अन्य पदाधिकारी और प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। सम्मेलन में वक्फ कानून को लेकर कानूनी संघर्ष, पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, देश में बढ़ती नफरत और तनाव तथा सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के बावजूद धर्म की बुनियाद पर मदरसों को बुलडोजर से ध्वस्त कर देने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। जमीयत आतंकवाद के सभी रूपों को निंदनीय और अस्वीकार्य बताता रहा है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद जमीयत के अध्यक्ष मौलाना...