अमरोहा, सितम्बर 28 -- देश-दुनिया में विख्यात स्थानीय धर्मगुरु मुफ्ती मुफ्ती मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी को जमीयत उलेमा हिन्द का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है। शनिवार को जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश की चुनावी बैठक दारुल उलूम देवबंद में आयेजित हुई। जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचे जमीयत उलेमा हिन्द के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सर्वसम्मति से विख्यात आलिम-ए-दीन मौलाना मुफ्ती सैय्यद मोहम्मद अफ्फान मंसूरपुरी को बिना मुकाबला प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इसकी सूचना मिलते ही शहर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने उन्हें मुबारबाद देना शुरू कर दिया। मुफ्ती अफ्फान ने कहा कि जमीयत उलेमा ने हमेशा से ही देश व कौम की तरक्की के लिए काम किया है। इस जमात ने देश की आजादी में भी अहम रोल अदा किया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता। बुजुर्गो के नक्शेकदम पर चलते ...