रांची, नवम्बर 20 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड-जमीयत-उलेमा की कार्यकारिणी समिति की बैठक गुरुवार को जामिया हुसैनिया कडरू में हुई। इसमें सात एजेंडों पर विस्तार से चर्चा हुई। एक प्रमुख निर्णय यह रहा कि जमीयत द्वारा संचालित सभी मकतबों के लिए एक निर्धारित पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राज्य के कई नए स्थानों पर भी मकतब स्थापित करने पर सहमति बनी। महासचिव हाजी शाह उमैर ने कहा कि जमीयत को मजबूत करने की दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। यह प्रयास केवल शहर तक सीमित न रहकर प्रखंड और गांव स्तर तक संगठन को मजबूत करने पर केंद्रित होगा। वहीं, वित्तीय व्यवस्था से जुड़े एक एजेंडे पर चर्चा करते हुए यह बात सामने आई कि जमीयत उलेमा, झारखंड का अपना कोई बैंक अकाउंट नहीं है, जिससे कार्यों में परेशानी हो रही है। सर्वसम्मति से बैंक खाता खोलने...