सहारनपुर, दिसम्बर 20 -- जमीयत उलेमा जिला कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक बेहट क्षेत्र के रायपुर स्थित मदरसा फैज़ हिदायत रहिमी में संपन्न हुई। बैठक की शुरुआत क़ारी रईस अहमद द्वारा क़ुरआन तिलावत के साथ की गई। बैठक में दीऩी तालीमी बोर्ड के अंतर्गत प्रत्येक तहसील में संगठित मकतब स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इसके तहत नकुड़ व सरसावा में पांच-पांच, रामपुर में चार, देवबंद, सदर और बेहट में तीन-तीन मकतब खोले जाएंगे। रमज़ान में मदरसों की तस्दीक जिला स्तर से जारी करने और इसके लिए तहसीलवार जांच कराने पर भी सहमति बनी। इसके अलावा जिला स्तर पर अधिवक्ताओं की टीम गठित करने का निर्णय लिया गया, जिसकी जिम्मेदारी मौलाना फ़रीद मज़ाहिरी को दी गई। बैठक में मौलाना गुलफ़ाम, मौलाना हुसैन अहमद मदनी, मौलाना सरताज, मुफ़्ती आरिफ़ मज़ाहिरी, मौलाना शमशीर क़ासमी, क़ारी...