बलरामपुर, नवम्बर 7 -- सादुल्लाह नगर,संवाददाता। जिले की जमीयत उलेमा की नई कार्यकारिणी एवं प्रबंधन समिति की छितलूपुर चौराहा स्थित जामे मस्जिद में बैठक हुई। अध्यक्षता मौलाना ज़ुबैर कासमी ने की। बैठक की शुरुआत कारी अब्दुल माबूद की तिलावत-ए-कुरआन से हुई, जबकि कारी मोहम्मद अज़हर ने नातिया कलाम पेश किया। माहौल पूरी तरह आध्यात्मिक और सकारात्मक रहा। मौलाना ज़ुबैर क़ासमी ने कहा कि जमीयत उलेमा केवल एक तंजीम नहीं, बल्कि समाज की भलाई और मिल्लत की तरक्की के लिए काम करने वाली तहरीक है। उन्होंने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल धार्मिक बातें करना नहीं, बल्कि समाज में अमन, इंसाफ़ और एकता की भावना को मजबूत करना है।उन्होंने नए पदाधिकारियों से अपील की कि वे तन-मन-धन से जमीयत के मिशन को आगे बढ़ाएँ और 'इस्लाह-ए-मुआशरा' (समाज सुधार) की मुहिम को जिले के हर गांव तक ...