हल्द्वानी, अगस्त 31 -- हल्द्वानी। जमीयत उलेमा-ए-हिंद जिला नैनीताल, हल्द्वानी शहर और रामनगर की कमेटियों का गठन शनिवार को मस्जिद बंजारन में इत्तेफाक राय ने कराया। इस मौके पर जिले और शहर के लिए नई जिम्मेदारियां तय की गईं। आयोजन में जिला ऊधमसिंह नगर के सदर हजरत मौलाना, अतौर रहमान कासमी, मौलाना अब्दुल खालिक (नायब सदर जमीयत उलेमा हिंद मगरिब उत्तर प्रदेश), मौलाना जलीस कासमी (नायब सदर उत्तराखंड), अब्दुल कादिर फार्मर (प्रदेश सचिव) और हाजी अब्दुल रहीम (सरपरस्त) विशेष रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...