सहारनपुर, जुलाई 14 -- देवबंद। फिल्म उदयपुर फाईल्स को लेकर मुखर हुए जमीयत उलमा-ए-हिंद ने फिल्म के प्रदर्शन पर रोक के लिए दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर सोमवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में याचिका दाखिल की है। जमीयत अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने जारी बयान में कहा कि हिंदुस्तान सदियों से गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा है। जहां हिंदू-मुस्लिम एक साथ रहते आए हैं। वहीं उदयपुर फाइल्स जैसे फिल्मे भाईचारा तोडऩे और समाज में नफरत का जहर फैलाने वाली साबित होगी। इतना ही नहीं ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की छवि को नुकसान पहुंचाने वाला साबित होगा। इसलिए सेंसर बोर्ड से प्रदान किया गया सर्टिफिकेट रद्द होना सबके हित में है। इससे पूर्व जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट फिल्म के प्रदर्शन पर रोक (स्टे) आदेश देते हुए सेंसर ब...