हल्द्वानी, जुलाई 25 -- हल्द्वानी, संवाददाता। जमीयत उलेमा-ए-हिंद (मौलाना सैयद महमूद असद मदनी ग्रुप) के 2025 से 2027 के टर्म के लिए देशभर में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद शहर की मस्जिदों में बड़े पैमाने पर इस अभियान का प्रचार किया गया। मस्जिद बंजारन के शहर इमाम ने नमाज के बाद बयान में जमीयत की कुर्बानियों और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए लोगों से सदस्य बनने की अपील की। इसके तहत विशेष कैंप लगाकर लोगों के नाम दर्ज किए गए। जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपने परिवार सहित सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। इस दौरान उत्तराखंड के नायब सदर मौलाना जलीस अहमद कासमी, सेक्रेटरी अब्दुल कादिर फार्मर, नैनीताल जिला नायब सदर मौलाना अजहद अनवर, शहर सदर कारी अब्दुल मोइड, मो. काशिफ, मो. मोहसिन, मकसूद अहमद, सोहेल अहमद, जाकिर अली और अन्य सदस्य मौ...