मेरठ, नवम्बर 14 -- जमीयत उलमा ए हिन्द के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार देर शाम न्यू इस्लामनगर पहुंचा और दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए मोहसिन के परिजनों से मिला। मोहसिन के पिता और भाई को सांत्वना दी। मोहसिन के पिता मोहम्मद रफीक ने पदाधिकारियों से आर्थिक मदद की मांग की। प्रतिनिधमंडल में जमीयत उलमा के पूर्व शहर अध्यक्ष जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी, हाजी शीराज रहमान, मौलाना शाहनवाज, मौलाना मुफ्ती कुर्बान, मौलाना मुरसलीन, मौलाना फरमान नदवी, हाजी आस मोहम्मद शामिल रहे। साथ ही मोहसिन के पिता की आर्थिक मदद कराने की मार्मिक गुहार पर जैनुर राशिद्दीन सिद्दीकी ने डीएम, एडीएम और एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों से फोन पर बात की। अधिकारियों से पूरी स्थिति बताते हुए कहा कि मोहसिन की पत्नी और बच्चों के साथ ही उसके माता-पिता को भी आर्थिक मदद दिलाई जाए।

हिंदी ...