अमरोहा, सितम्बर 8 -- अमरोहा। जमीयत उलमा-ए-हिन्द की तहसील नौगावां सादात इकाई ने पंजाब बाढ़ पीड़ितों को मदद भेजी है। प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती अब्दुर्रहमान कासमी ने बताया कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द की तहसील नौगावां सादात और इसकी शाखाएं बीलना, कलामपुर और बांसखेड़ी ने अपनी दीनी, इंसानी जिम्मेदारी को समझते हुए पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद का प्रबंध किया है। तीन लाख 60 हज़ार रुपये और जरूरी सामान इकट्ठा कर रविवार को कारी मोहम्मद यामीन सेक्रेटरी जमीअत उलमा-ए-हिन्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश को सौंपी गई। उन्होंने कहा कि बेशक यह कदम एक बड़ी नेकी, ईमानी गैरत और सामूहिक हमदर्दी का मिसाली नमूना है। हालांकि, इस सच्चाई को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि बाढ़ से होने वाला नुकसान इस मदद से कहीं ज्यादा है। इसलिए यह अमल हम सबके लिए पैगाम है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार बढ़-चढ़...