लोहरदगा, जून 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा के समाजसेवी मोहम्मद अफसर कुरैशी को जमीयतुल क़ुरैश चौरासी पंचायत झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने के उपलक्ष्य में अंजुमन के अधिकारियों ने उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर नारी अंजुमन के सदर मोहम्मद शनाउल्लाह और नवाडीह अंजुमन के सेक्रेटरी सह आरजेडी के पूर्व प्रदेश सचिव ने संयुक्त रूप से अफसर कुरैशी को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया। कहा गया कि अफसर कुरैशी समाज के एक जिम्मेदार, सक्रिय और लोकप्रिय व्यक्ति हैं। जिनकी कार्यशैली हमेशा समाज के लिए प्रेरणादायक रही है। उनका अध्यक्ष पद पर आसीन होना पूरे समाज के लिए सौभाग्य की बात है। ऐसे व्यक्तित्व का नेतृत्व समाज को नई दिशा देने में सहायक होगा। मौके पर अंजुमन की ओर से यह संकल्प लिया गया कि वह स...