गंगापार, सितम्बर 20 -- दोपहर एक बजे के लगभग तहसील के सभागार में आयोजित किए जा रहे संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब सींकी कला गांव के एक ही परिवार से महिलाएं अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा के पास पहुंची शिकायती पत्र देते हुए जमीन से हुए अवैध कब्जा खाली करवाने की बात कही। महिलाओं ने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके गांव के शिवबाबू पुत्र अनंतलाल जबरिया उनकी जमीन पर छप्पर रख अवैध कब्जा कर रखा है। सीकी कला गांव की राधा देवी पत्नी पंचू पाल, सुनीता देवी पाल पत्नी विजय कुमार पाल, फोटो देवी पत्नी हीरालाल पाल, किरन देवी पाल पत्नी मोतीलाल पाल ने बताया कि उनकी जमीन की नाप जोख होने के बाद राजस्व विभाग की ओर से पत्थर गाड़ दिया गया, जमीन का सीमांकन हो जाने के बाद दबंग काफी दिनों से हट नहीं रहा है। पुलिस विभाग में तै...