संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बभनी गांव में एक वृद्ध महिला की कथित हत्या और जमीन हड़पने का मामला सामने आया है। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। न्यायालय में दी गई शिकायत अनुसार पीड़ित ऋषिकेश ने बताया कि उनका भाई श्रीकेश नशा करता है। भू-माफिया गोरखनाथ यादव ने उसके भाई श्रीकेश की जमीन को बगैर किसी भुगतान के अपनी मां के नाम करवा लिया। इसके बाद गोरखनाथ ने अपनी पत्नी सीता देवी, मनीष जायसवाल और तुपेंद्र कुंवर के साथ मिलकर उसकी मां किस्मती का अपहरण कर लिया। आरोपियों ने नवंबर 2023 में उसकी माता किस्मती के हिस्से की जमीन का भी बैनामा करवा लिया। सात जून 2024 को गोरखनाथ द्वारा जमीन पर कब्जा करने के लिए आने पर उसे फर्जी बैनामे की जानकारी हुई। 16 जुलाई 2024 को ऋषिकेश को मोबाइल पर उन...