काशीपुर, जनवरी 16 -- बाजपुर, संवाददाता। पूर्व शिक्षा मंत्री एवं गदरपुर विधायक अरविंद पांडे जमीन हड़पने के आरोप को लेकर चर्चा में हैं। शुक्रवार को इस मामले में तब नया मोड़ आया, जब विधायक पांडे बाजपुर में एसडीएम कोर्ट पहुंचे और एसडीएम डॉ़ अमृता शर्मा को मुख्यमंत्री को संबोधित का एक पत्र सौंपा। सीएम को लिखे पत्र में विधायक पांडे ने लिखा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं और उन पर लगने वाले किसी भी आरोप से सत्तारूढ़ पार्टी की छवि धूमिल होती है। उन्होंने पत्र में स्पष्ट कहा है कि विगत कई वर्षों से बुजुर्ग महिला परमजीत कौर और उनके पुत्र षड्यंत्रकारियों के सहयोग से मुझ पर जमीन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं। पांडे ने कहा कि वह चाहते हैं कि जिस जमीन को लेकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, प्रशासन तत्काल प्रभाव से उस सारी जमीन का कब्जा इस बूढ़ी माता परम...