रामगढ़, जुलाई 21 -- केदला, निज प्रतिनिधि। जमीन हमारी मां है जिस पर हम अनाज पैदा कर अपना और अपने परिवार के साथ साथ जीव, जंतु, पशु, पक्षी का पेट भरते हैं। इसे किसी को लेने या छिनने नहीं देंगे। अगर कोई कंपनी जमीन लेने आता है तो उसे सीधा कहिए की जमीन हमारी पूंजी तुम्हारी बराबर की होगी हिस्सेदारी। उक्त बातें रविवार को केदला में आयोजित रैयत विस्थापित महासभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने कही। उन्होंने कहा कि एक बार आपका जमीन आपके हांथ से निकल गया तो जिंदगी भर सिर्फ अफसोस करने के अलावा कुछ नहीं बचेगा। आज झारखंड प्रदेश का निर्माण हुए 25 वर्ष होने वाला है लेकिन यहां आज तक विस्थापन नीति नहीं बन पाया है। झारखंड सरकार विस्थापन मुद्दे पर विफल रही है। झारखंडियों को उनका हक और अधिकार नहीं मिल रहा है। इस बार का विधानसभा ...