हमीरपुर, दिसम्बर 18 -- हमीरपुर, संवाददाता। जमीनी विवाद में तीन माह से लापता पति की गुमशुदगी दर्ज न होने से परेशान महिला दो मासूमों संग एसपी से फरियाद की। पीड़िता ने ससुरालीजनों पर पति को गायब करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। राठ थानाक्षेत्र के सैदपुर निवासी वर्षा पत्नी विनय राजपूत ने दिए पत्र में बताया कि उसकी चार साल पहले सैदुपर गांव निवासी विनय राजपूत पुत्र परमानन्द उर्फ हल्के राजपूत के साथ शादी हुई थी। जिनसे उसके एक पुत्र चिराग 3 वर्ष और पुत्री 1 वर्ष जो दोनों पैरों से दिव्यांग है। पति के साथ राठ में कमरा किराए पर लेकर मजदूरी करके अपना भरण पोषण कर रहें थे। तीन माह पहले उनके पति विनय राजपूत के हिस्से की 18 बीघा जमीन जेठ विपिन राजपूत ने अपने नाम कर ली। जैसे ही यह सूचना मिली तो उनके पति बीते 18 अगस्त को घर गए। तब से लेकर आज ...