फिरोजाबाद, मई 26 -- थाना सिरसागंज के नगला खरी में स्थित मकान को बेटी के नाम करने के बाद में एक पिता परेशान हैं। गांव की एक महिला ने चंद रोज के लिए मकान में सामान रखने की जगह मांगी तथा अब मकान को खाली नहीं कर रही है। न्यायालय के आदेश पर महिला, क्षेत्रीय लेखपाल एवं एक अन्य सहयोगी पर मुकदमा दर्ज कराया है। पूरा मामला थाना सिरसागंज के गांव नगला खरी पोस्ट उखरेंड से जुड़ा है। यहां के मूल निवासी धीरी सिंह वर्तमान में वह सरजीवन नगर सैलई थाना रामगढ़ में किराए पर रहा है। पत्नी माया देवी की 1989 में मौत हो चुकी है। तीन संतान में दो बेटे रमाकांत एवं बौबी तथा एक पुत्री प्रीती है। धीरी सिंह ने अपने गांव नगला खरी में एक मकान बनाया है, जिसका दान पत्र रजिस्ट्री से बेटी के नाम कर दिया है। आरोप है कि कुछ वक्त पहले पड़ोस में रहने वाली अखिलेश पत्नी चंद्रप्रकाश...