बुलंदशहर, अगस्त 11 -- जहांगीराबाद पुलिस ने दो दिन पहले हुए दुष्यंत हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतक के ताऊ समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी ताऊ ने दुष्यंत के हिस्से की जमीन को हड़पने के लिए दो अन्य आरोपियों को एक लाख रुपये में उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिलाया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस, घटना में प्रयुक्त दो बाइक आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ कर तीनों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी देहात डा.तेजवीर सिंह ने बताया कि 7 अगस्त को जहांगीराबाद के गांव शेखुपुर रौरा निवासी दुष्यंत पुत्र हरिराज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उसका शव गांव चांदौक के जंगल में पड़ा मिला था। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। रविवार सुबह एक सूचना पर जह...