संभल, अप्रैल 29 -- भाजपा नेता गुलफाम सिंह की हत्या के आरोपियों पर और शिकंजा कसता जा रहा है। थाने में सोमवार को ब्लाक प्रमुख रवि व उनके पिता के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। गुन्नौर थाना क्षेत्र के एक गांव में भूमि कब्जाने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में नौ नामजद और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। चार महीने पूर्व पीड़ित द्वारा जिलाधिकारी को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद यह मामला गंभीर रूप से उभर कर सामने आया। अब तक उन पर चार मुकदमें दर्ज हो चुके हैं। गुन्नौर कस्बे के मासूम अली मोहल्ले निवासी अब्दुल माजिद ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि जुनावई क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव स्थित गाटा संख्या 67 की पांच बीघा भूमि का फर्जी बैनामा कर कब्जा कर लिया गया है और उस पर बाउंड्री बना दी गई है। इसको लेकर अब्दुल माजि...