चंदौली, जनवरी 1 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। सैयदराजा और सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के दो आरोपियों को जमीन हड़पने के मामले में गुरुवार को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लखनऊ इंदिराा नगर में जमीन हड़पने की शिकायत पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बुधवार को की थी। शिकायत के बाद सैयदराजा और सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़िता अंजना अपने पिता व सेना में मेजर रहे विपिन चंद्र भट्ट व भाई-बहन को खोने के बाद सीजोफ्रेनिया की शिकार हो गई थी। वह रिहैब सेंटर में रह रही थी। मेजर रहे विपिन चंद्र भट्ट का लखनऊ के इंदिरा नगर में ए-418 नंबर का मकान है। उनका निधन 1994 में हो गया। मेजर भट्ट के एक बेटे व दो बेटियां थीं। उनके बेटे व एक बेटी का निधन हो चुका है। सिर्फ अंजना ही परिवार में रह गई थ...