दुमका, सितम्बर 6 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट -चरकापाथर गांव के मनोज कुमार भगत ने इसी गांव के जगदीश दास, प्रमोद दास व कुंदन दास पर जमीन हड़पने के नियत से जबरन खेत जोत लेने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें बताया है कि वह अपने पैतृक जमाबंदी नंबर 63 के दाग नंबर 408 में एक एकड़ खेत पर धान का बिचड़ा लगाया था।‌ जमीन को हड़पने के नियत से हरवे हथियार से लैस होकर रात्रि में उक्त आरोपी खेत में हल चला दिया। जिससे धान बिचड़ा बर्बाद हो गया। जब वह अपने परिजनों के साथ सुबह खेत देखने गया तो जगदीश दास, प्रमोद दास, कुंदन दास द्वारा एकजुट होकर मेरे पॉकेट से 2950 रुपया जबरन निकाल लिया। साथ ही मेरे भाई के साथ मारपीट किया। धमकी देते हुए कहा कि दोबारा खेत पर आया तो जान से मार देंगे। इस मामले में पुलिस मामला दर्ज कर ...