गाजीपुर, मई 11 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुजुर्गा कोठवा निवासी 50 वर्षीय दृष्टिहीन अधेड़ राम नगीना यादव उर्फ साधू की धारदार हथियार से हत्या के मामले में नामजद आरोपी वकील यादव को बुजुर्गा तिराहे से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में वकील ने बेटे के साथ जमीन हड़पने के लिए दृष्टिहीन भाई के हत्या की बात स्वीकार की है। पुलिस ने शनिवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। सीओ सिटी शेखर सेंगर ने बताया कि क्षेत्र के बुजुर्गा (कोठवा) गांव दृष्टिहीन रामनगीना यादव उर्फ साधू अविवाहित थे। पांच मई की रात को आटा चक्की पर सोने के दौरान उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। मामले में आटा चक्की मालिक पिंटू कश्यप की तहरीर पर साधू के भाई वकील यादव और उसके बेटे संदीप यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसी दौर...