झांसी, नवम्बर 16 -- झांसी संवाददाता। झांसी। सपा के पूर्व विधायक पर नवाबाद पुलिस ने जमीन हड़पने और जालसाजी करने का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में नवाबाद थाने की पुलिस ने सपा के पूर्व विधायक सहित अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। नवाबाद थाना क्षेत्र के खुशीपुरा मोहल्ले में रहने वाले प्यारेलाल ने नवाबाद थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि वह सीनियर सिटीजन है। वह चलने-फिरने में असमर्थ है। उसके पिता स्व. गरीबदास को विपिन बिहारी इंटर कालेज झांसी द्वारा सौ रुपए शुल्क प्रतिपूर्ति पर एक अद्द पट्टा किया गया था, जिसकी रसीद सीरियल संख्या-81 व चैक नंबर-57 पर 3 दिसंबर 1957 को किया गया था। उक्त पट्टे की जमीन पर उसके द्वारा साझी गृहस्थी में अपने पिता गरीबदास उर्फ गरीबों की उपस्थिति में संयुक्त मकान बनवाया था जिस मकान में पिता की मृत्यु पश्चात पिता...