रांची, सितम्बर 30 -- झारखंड के कर्रा थाना क्षेत्र की पुलिस 64 वर्षीय बुधुवा उरांव उर्फ एतवा बाखला हत्याकांड का सोमवार को सनसनीखेज खुलासा कर लिया। एतवा की जमीन हड़पने के लिए उसके भतीजे जीवन बाखला ने 14 लाख रुपये में हत्या करने की सुपारी दी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भतीजे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में जोजो नंगा बाजार, पंडरा ओपी रांची निवासी बॉल्टन कच्छप, साकू कच्चावारी निवासी अनिल कच्छप उर्फ अजय कच्छप और साकू माललो, कर्रा निवासी जीवन बाखला शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के पास से हत्या के लिए दिए गए 5.40 लाख रुपये, दो स्कूटी और चार मोबाइल जब्त किया है। यह जानकारी एसडीपीओ तोरपा क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने सोमवार को कर्रा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि एसपी मनीष टोप्पो को सूचना मिली थी कि बुधुवा ...