मेरठ, दिसम्बर 20 -- कालिंदी कुंज कॉलोनी में जमीन सौदे के नाम पर 16 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार एक सप्ताह पूर्व उसकी पत्नी ने रोशनपुर डोरली स्थित तीन मंजिला आवासीय भवन के भूतल का सौदा किया था। उक्त संपत्ति को श्याम सुंदर यादव निवासी वृंदावन कॉलोनी ने सुनीता देवी पत्नी सत्यपाल सिंह के नाम बेचने का करार किया। पीड़ित का कहना है 16 लाख रुपये दिए, लेकिन न तो बैनामा कराया और न भवन का कब्जा दिया गया। पीड़ित ने थाना पल्लवपुरम में कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...