बोकारो, फरवरी 20 -- गोमिया। गोमिया अंचल द्वारा अंचल के स्वांग दक्षिणी, होसिर व पचम़ो पंचायत के लिए पचमो में बुधवार को शिविर लगाकर दाखिल खारिज सहित भूमि से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी आफताब आलम ने बताया की शिविर लगने से काफी संख्या में किसान और ग्रामीण जुटे थे जिन्होंने अपनी समस्याओं को रखा और आवेदन देकर निष्पादन करने का आग्रह किया। कहा कि जांच कर्मचारियों के द्वारा जांच पड़ताल कर 20 दाखिल खारिज के लिए आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं 34 ऑनलाइन आवेद .विभिन्न विषयों में प्राप्त किए गए 14 लगान से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। मिले आवेदन पर विभाग के संबंधित कर्मचारियों के द्वारा त्वरित जांच पड़ताल कर समस्याओं का समाधान करने की बात कही। ग्रामीणों से कहा कि जब भी किसी भूमि से संबंधित कोई शिकायत हो तो कार्यालय में आकर संबंधित कर्म...