गिरडीह, जून 9 -- आजकल एक आध फीट जमीन के लिए भाई भाई की जान ले लेते हैं। ऐसे समय में चुंगलो पंचायत के चार भाइयों ने बच्चों के कैरियर और पढ़ाई के लिए जमीन विवाद का टालने और बच्चों की पढ़ाई पर तवज्जो देने की बात कही है। इससे उनके जमीन की 6 फीट जमीन दूसरे व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने से उत्पन्न विवाद फौरी तौर पर शांत हो गया है। बता दें कि चुगलो मौजा के अंतर्गत ग्राम बिरना डाबर में खाता 25प्लॉट 2167 के मध्य 38 डिसमिल गिरधारी मंडल की खरीदगी जमीन पर बगलगीर ने कथित तौर पर 6 फीट जमीन अपने में मिला लिया। गिरधारी मंडल के चार पुत्र हैं। बद्री मंडल,अयोध्या मंडल, सत्यनारायण मंडल एवं प्रदीप मंडल चारों सगे भाई हैं। चारों में मिलकर विचार किया कि जमीन विवाद में उलझने से बच्चों की पढ़ाई और उनके कैरियर पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। इसलिए जमीन पर कोई विवाद करने से...