भदोही, फरवरी 9 -- भदोही, संवाददाता। जनपद के सभी नौ थानों पर माह के दूसरे शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान गलन एवं ठंड के बाद भी 58 लोगों ने अपनी फरियाद अफसरों को पहुंच कर सुनाई। लेकिन मात्र 12 को ही त्वरित न्याय मिल सका। बाकियों को आश्वासन की घुट्टी पिलाकर रवाना किया गया। जिलाधिकारी विशाल सिंह एवं एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने दुर्गागंज थाने में फरियाद सुनी। जबकि अन्य अफसरों ने दूसरे थानों में। इस दौरान जमीनी विवादों का निस्तारण तेजी के साथ करते हुए कोर्ट में भी सुनवाई तेज करने का निर्देश दिया गया। डीएम ने जमीनी मामलों में बिना राजस्व विभाग की टीम के पुलिस के जवानों को न जाने की सलाह दी। जमीनों विवाद को लेकर 55 लोग पहुंचे, लेकिन न्याय केवल नौ को ही मिला। बाकियों को केवल आश्वासन देकर वापस कर दिया गया। अफसरों ने पुलिस के तीन मामलो...