बांका, अगस्त 8 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में अब रैयतों व जमीन मालिकों को भूमि संबंधी सुधार के लिए कार्यालयों की दौड नहीं लगानी पडेगी। इसके लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व महा अभियान चलाया जाएगा। यहां 16 अगस्त से सभी हलकों और मौजों व राजस्व ग्रामों में विशेष शिविर लगा कर रैयतों से आवेदन लिए जाएंगे। ये 20 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान राजस्व कर्मी रैयतों के घरों तक दस्तक देंगे। जो रैयतों को आवश्यकता के मुताबिक उनसे आवेदन लेने के साथ ही उससे जुडी जानकारी भी देंगे। इस शिविर में जमीन से संबंधित दाखिल-खारीज, नाम, खाता-खसरा में सुधार सहित सभी तरह के कार्यों का निष्पादन व त्रुटियों को दुरूस्त किया जाएगा। जिसकी तैयारी को यहां राजस्व विभाग की ओर से फाइनल टच दिया जा रहा है। इसको लेकर सभी अंचलों के सीओ अपने स्तर से माइक्रोप्लान तैयार करने में लगे...