कुशीनगर, मई 24 -- कुशीनगर। कुशीनगर के प्रापर्टी डीलर तेज बहादुर उर्फ राजन यादव की हत्या की जांच जमीनों से जुड़े विवादों पर टिक गयी है। पुलिस जमीन से जुड़े विवादों को ही हत्या की वजह मानकर छानबीन कर रही है। गांव के एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए उठाया भी है, जिसका कुछ दिन पहले उससे विवाद हुआ था। परिवार की मुखिया की हत्या के प्रापर्टी डीलर के घर पर मातम छाया हुआ है। राजन की पत्नी व दोनों बच्चों का रो रोकर हाल बुरा है। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के रामपुर झुरिया निवासी प्रापर्टी डीलर तेजबहादुर उर्फ राजन यादव (40) गुरुवार की रात गांव के दीपक गिरी की बारात में देवरिया जनपद के खुखुन्दु थानान्तर्गत खजुरी करौटा में गये हुए थे। बताया जाता है कि बारात में खाना खाते समय बदमाशों ने सिर में असलहे से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी जैसे...