बदायूं, नवम्बर 26 -- बदायूं। बॉलीवुड अभिनेता और ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद का 89 साल की उम्र में निधन हो गया। बीते कुछ दिनों से धर्मेंद्र बीमार थे। उनके निधन पर जनपद भर में शोक रहा और जगह-जगह श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं शोक के बीच भी अभिनेता धर्मेंद्र के कई चर्चित डायलॉग्स दर्शकों की जुबां पर रहे। जिनमें 'कुत्ते, कमीने, मैं तेरा खून पी जाऊंगा' (यादों की बारात), 'बसंती, इन कुत्तों के सामने मत नाचना' (शोले) और 'तुम्हारी ये गोली लोहे के शरीर पर नहीं जा सकती' (लोहा) जैसे जुबां पर रहे हैं और उनके डायलाग से यादें ताजा करते दिखे हैं। फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक की लहर है। शहर से देहात तक लोगों के बीच धर्मेंद्र के प्रति शोक संवेदना देखने को मिली। वहीं सामाजिक संस्थाओं और आमजन लोगों के द्वारा श्रद्धांजलि भी दी गई। इस दौरान फिल्म ...