भागलपुर, जनवरी 22 -- बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लत्तीपुर दक्षिणी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि की निजी जमीन पर जबरन मिट्टी काटने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में लत्तीपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश मंडल ने खरीक थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया है कि उन्हें अपने निजी जमीन पर अवैध रूप से मिट्टी कटाई की सूचना मिली। सूचना मिलने पर जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि जेसीबी मशीन से जमीन की खुदाई कर मिट्टी निकाली जा रही थी। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो जेसीबी चालक ने मशीन को तेजी से उनकी ओर बढ़ा दिया, जिससे वे किसी तरह जान बचाकर हटे, लेकिन इस दौरान वे घायल हो गए। खरीक थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...