लातेहार, दिसम्बर 19 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बनहरदी पंचायत के रेंची ग्राम के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंचे और अंचल अधिकारी सुमित कुमार झा से मिलकर जमीन संबंधी गंभीर गड़बड़ी को लेकर एक लिखित आवेदन सौंपा। ग्रामीणों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अविलंब जमीन सुधार की मांग की है। आवेदन में ग्रामीणों ने बताया कि रेंची गांव में कुल 121 रैयती खाता हैं, जिनमें 36 खाताधारियों का रकवा शुन्य कर दिया गया है। हाल सर्वे के दौरान बड़े पैमाने पर जमीन की प्रविष्टियों में गड़बड़ी हुई है, जिससे रैयतों की जमीन का रिकॉर्ड प्रभावित हुआ है। इस गड़बड़ी का सीधा असर यह हुआ है कि जिन जमीनों पर वर्षों से ऑफलाइन रसीद कटती रही, अब उन्हीं जमीनों का ऑनलाइन रसीद नहीं कट पा रहा है। इससे ग्रामीणों को राजस्व संबंधी कार्यों में...