गिरडीह, अगस्त 19 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में महुआर (बोरोटांड़) के ग्रामीणों ने सोमवार को बेंगाबाद अंचल कार्यालय पहुंचकर अंचलाधिकारी के नाम एक आवेदन दिया। आवेदन में 4 अगस्त को राजकीय शोक एवं अवकाश रहने के बाद भी बोरोटांड़ में जमीन सीमांकन के नाम पर गुंडागर्दी और गड़बड़ी का उल्लेख करते हुए मामले की जांच तथा कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत बेंगाबाद के पूर्व जिप सदस्य एवं फारवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने कहा कि जमीन सीमांकन के आदेश से लेकर वहां भू-माफिया समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा मचाया गया तांडव और दररैयतों के कब्जे की जमीन हड़पने की साजिश पूरी तरह से भू-माफियाओं के साथ साठगांठ को दर्शाती है। कहा कि आवेदन में दिए गए बिंदुओं पर अंचल स्तर से जांच और कार्रवाई नहीं होन पर उपायुक्त सहित अन्य उच्च अध...