सीवान, नवम्बर 21 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय जमीन सर्वे का काम जहां कछुए की रफ्तार से चल रही है। वही कई पंचायतों में अभी भी 75% किसान जमीन सर्वे में ऑनलाइन आवेदन तक नहीं कर पाए हैं। लेकिन, इसी बीच विभाग द्वारा जमीन सर्वे में किश्तवार का काम शुरू कर दिया गया है। जिसमें बलुआ पंचायत के किशनपुरा गांव में अमीन द्वारा चिन्हित किसानों को लेकर उनके जमीन का किश्तवार काम शुरू किया गया। अमीन नवीन कुमार का कहना है कि इस के लिए किसानों को अपने प्लॉट पर जाकर पहचान कराना होगा। ताकि जमीन का किस्तवार सही तरीके से किया जा सके। 10 पंचायतों के सर्वे के लिए 24 कर्मी किए नियुक्त प्रखंड मुख्यालय में 10 पंचायत के जमीन के होने वाले सर्वे के लिए सर्विस कार्यालय की मंजूरी मिलने के बाद करीब 24 कर्मियों की नियुक्ति हुई है ।जिसमे सर्वे अधिकारी, कानूनगो, अ...