मधुबनी, सितम्बर 7 -- हरलाखी, एक संवाददाता। खिरहर थाना क्षेत्र के सोनई गांव में जमीन सर्वे को लेकर हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए उमगांव सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया। घायलों की पहचान रवि कुमार झा, अनीला देवी व दिलीप झा के रूप में हुई हैं। इलाज के उपरांत घायल रवि झा ने खिरहर थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके मुताबिक पीड़ित ने अपने चाचा रविंद्रनाथ झा से बंटवारे के अनुसार सर्वे करवाने को कहा। इसी बात पर आरोपित अपने पुत्र प्रदीप झा व पिता चन्द्रकान्त झा व अन्य ने पीड़ित परिवार के साथ धारदार हथियार से मारपीट की। जेवर छीनने के आरोप भी लगाए गए हैं। थानाध्यक्ष सुभम कुमार शर्मा ने बताया कि...