चंदौली, जून 19 -- चंदौली। भारत माला परियोजना, डीएफसीसीआईएल के भूमि अधिग्रहण संबंधित समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान उन्होंने संबंधित तहसीलदारों को निर्देश दिया कि भारत माला परियोजना के तहत प्रभावित बचे हुए किसानों की जमीन के सत्यापन और उनको मुआवजा दिलाने की कार्रवाई तेजी से पूर्ण की जाए। परियोजना के तहत प्रभावित जमीन में कुछ गांवों में जो शेष भुगतान रह गया है। उसका भुगतान जल्द कराया जाए। कहा की प्रभावित किसानों की जमीन का सत्यापन कर सूची किसी भी दशा में तैयार कर उपलब्ध कराते हुए उनको मुवाअजा दिलाया जाए। यदि किसी प्रकार समस्या उत्पन्न हो रही है तो मौके पर गठित टीम जाकर निस्तारण कराए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...